संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 | बिहार बोर्ड मेट्रिक मॉडल पेपर 2022 PDF | बिहार बोर्ड मॉडल सेट | बिहार बोर्ड 10 वीं के मॉडल पेपर 2022 sanskrit | Sanskrit Sample Paper Class 10th | Bihar Board 10th Sanskrit | संस्कृत के प्रश्न उत्तर कक्षा 10 |
Chapter – 1 – मङ्गलम्
Q.1. मृत्यु को वश में कौन कर लेते हैं ?
(A) मूर्ख
(B) अज्ञानी
(C) विद्वान
(D) कोई नहीं
Ans – (C)
Q.2. किसकी जय नहीं होती है ?
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) क्रोध
(D) मोह
Ans – (B)
Q.3. उपनिषद में किस महिमा का वर्णन किया गया है ?
(A) स्वविषय
(B) परपुरुष
(C) देवपुरुष
(D) परमपुरुष
Ans – (D)
Q.4. उपनिषदों की संख्या कितनी है ?
(A) 102
(B) 103
(C) 105
(D) 111
Ans – (C)
Q.5. आत्मा के गूढ़ रहस्य की किसमें व्याख्या की गई है ?
(A) कठोपनिषद
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतर
(D) मुण्डकोपनिषद्
Ans – (A)
Q.6. उपनिषद के रचनाकार कौन हैं ?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास
Ans – (C)
Q.7. मंगलम पाठ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास
Ans – (C)
Q.8. मंगलम् पाठ में कितने मंत्र संकलित हैं ?
(A) दस
(B) आठ
(C) पाँच
(D) सात
Ans – (C)
Q.9. अणु से छोटा कौन है ?
(A) आकाश
(B) आत्मा
(C) परमात्मा
(D) संसार
Ans – (B)
यह भी देखें –
-
Maths (गणित) Model Paper 2022 Class 10th
-
Science (विज्ञान) मोडेल पेपर 2022 Class 10th
-
English (अंग्रेजी) Sample Paper 10th
Q.10. किसकी जय होती है ?
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) क्रोध
(D) मोह
Ans – (A)
Q.11. बहती नदी कहाँ मिलती है ?
(A) सरोवर
(B) नदी
(C) समुद्र
(D) तालाब
Ans – (C)
Q.12. जंतु के हृदय रूपी गुफा में क्या स्थित है ?
(A) तत्व
(B) शरीर
(C) देवता
(D) राक्षस
Ans – (A)
Q.13. ब्रह्मा को प्राप्त करने के विषय में बताया गया है –
(A) कठोपनिषद
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतर
(D) मुण्डकोपनिषद्
Ans – (D)
Q.14. देव लोक का मार्ग किससे प्राप्त होता है ?
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) क्रोध
(D) मोह
Ans – (A)
संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 | संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10
Chapter – 2 – पाटलिपुत्रवैभवम
Q.15. सिक्खों के दसवें गुरु कौन थे ?
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) अर्जुनदेव
(C) परमारवंश
(D) गुरुनानक
Ans – (A)
Q.16. पाटलिपुत्र’ का बुद्ध काल में नाम क्या था ?
(A) पटना
(B) पाटल ग्राम
(C) पाटलि ग्राम
(D) पुष्पुरम्
Ans – (C)
Q.17. पटना के किस दिशा में गंगा नदी प्रवाहित होती है ?
(A) दक्षिण
(B) पूरब
(C) उत्तर
(D) पश्चिम
Ans – (C)
Q.18. किस काल में पटना का नाम पाटलिग्राम था ?
(A) बुद्ध
(B) महावीर
(C) अशोक
(D) कोई नहीं
Ans – (A)
Q.19. गोलघर कहाँ स्थित है ?
(A) पटना
(B) गया
(C) नवादा
(D) बक्सर
Ans – (A)
Q.20. एशिया महादेश का सबसे बड़ा सेतु कौन है ?
(A) अजय सेतु
(B) विनय सेतु
(C) गाँधी सेतु
(B) जवाहर सेतु
Ans – (C)
Q.21. यूनान का राजदूत कौन था ?
(A) मेगास्थनीज
(B) ह्वेनसांग
(C) इत्सिंग
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Ans – (A)
Q.22. पाटलिपुत्र’ किस राज्य की राजधानी है ?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) आंध्रप्रदेश
Ans – (A)
Q.23. महावीर मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) गया
(B) बक्सर
(C) पटना
(D) आरा
Ans – (C)
Q.24. नगर की पालिका देवी कौन है ?
(A) दुर्गादेवी
(B) सरस्वती
(C) पटनदेवी
(D) शीतला माता
Ans – (C)
संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 | संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10
Chapter – 3 – अलसकथा
Q.25. अलसकथा’ किस प्रकार की कथा है ?
(A) व्यंग्यात्मक
(B) हासात्मक
(C) कारूणिक कथा
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Ans – (A)
Q.26. अलसकथा’ पाठ के लेखक कौन है ?
(A) विद्यापति
(B) नारायण पंडित
(C) कालीदास
(D) वेदव्यास
Ans – (A)
Q.27. अलसशाला में आगे क्यों लगाई गई ?
(A) जाड़े के कारण
(B) आलसियों की परीक्षा के लिए
(C) मच्छर के कारण
(D) बिना किसी कारण के
Ans – (B)
Q.28. अलसकथा’ पाठ में किस महत्व का वर्णन किया गया है ?
(A) मानव गुण
(B) पशु गुण
(C) देवता गुण
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Ans – (A)
Q.29. गरीबों और अनाथों को प्रतिदिन कौन भोजन कराते थे ?
(A) बुद्धिवीर
(B) कर्मवीर
(C) धर्मवी
(D) वीरेश्वर
Ans – (D)
Q.30. मैथिल कोकिल’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था ?
(A) विद्यापति
(B) नारायण पंडित
(C) कालीदास
(D) वेदव्यास
Ans – (A)
Q.31. अलसकथा पाठ कहाँ से संकलित है ?
(A) अग्निपुराण
(B) पुरुषपरीक्षा
(C) रामायण
(D) महाभारत
Ans – (B)
Q.32. मिथिला का मंत्री कौन था ?
(A) बुद्धिवीर
(B) कर्मवीर
(C) धर्मवीर
(D) वीरेश्वर
Ans – (D)
Q.33. मनुष्य को कौन नष्ट कर देता है ?
(A) धन
(B) धर्म
(C) आलस
(D) कोई नहीं
Ans – (C)
Q.34. भीषण भूख लगने पर भी कौन कुछ नहीं कर सकता ?
(A) आलसी
(B) निर्बल
(C) सच्चरित्र
(D) निर्धन
Ans – (A)
Q.35. वीरेश्वर नाम का मंत्री कहाँ रहता था ?
(A) पाटलिपुत्र में
(B) मिथिला में
(C) जनकपुर में
(D) अयोध्या में
Ans – (B)
Q.36. आलसियों को कौन अन्न और वस्त्र देते थे ?
(A) बुद्धिवीर
(B) कर्मवीर
(C) धर्मवीर
(D) वीरेश्वर
Ans – (D)
Q.37. आलसी पुरुष कितने थे ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) चार
Ans – (D)
Q.38. अलसकथा’ पाठ में किस दोष का वर्णन किया गया है ?
(A) अर्थ
(B) धर्म
(C) आलस
(D) कोई नहीं
Ans – (C)
Q.39. ‘मैथिल’ कवि कौन था ?
(A) भास
(B) कालिदास
(C) विद्यापति
(D) नारायण पंडित
Ans – (C)
संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 | संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10
Chapter – 4 – संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः
Q.40. अथर्ववेद में कितनी महिलाओं का वर्णन है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Ans – (A)
Q.41. अच्युतराय की रानी कौन थी ?
(A) इन्द्राणी
(B) गंगादेवी
(C) उर्वशी
(D) तिरुमलाम्बा
Ans – (D)
Q.42. किस युग में मन्त्रों की दर्शिका ने केवल ऋषि बल्कि ऋषिका भी थी ?
(A) सामन्त युग
(B) कलियुग
(C) वैदिक युग
(D) सतयुग
Ans – (C)
Q.43. याज्ञवल्क्य ने अपनी पत्नी को क्या शिक्षा दी ?
(A) नीति की
(B) धर्म की
(C) अर्थ की
(D) आत्मतत्त्व की
Ans – (D)
Q.44. मधुराविजयम् महाकाव्य की रचना किसने की ?
(A) पुष्पादीक्षित
(B) तिरुमलाम्बा
(C) गंगादेवी
(D) पं० क्षमाराव
Ans – (C)
Q.45. क्षमाराव किस काल के लेखक हैं ?
(A) आधुनिक काल
(B) मध्यकाल
(C) प्राचीनकाल
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Ans – (A)
Q.46. पुरुषों और नारियों के सहयोग से किसकी गाड़ी चलती है ?
(A) देश का
(B) नगर का
(C) प्रांत का
(D) समाज की
Ans – (D)
Q.47. कंपनराय की रानी कौन थी ?
(A) पुष्पादीक्षित
(B) तिरुमलाम्बा
(C) गंगादेवी
(D) पं० क्षमाराव
Ans – (C)
Q.48. इन्द्राणी का वर्णन किस वेद में है ?
(A) अथर्ववेद
(B) ऋग्वेद
(C) सामवेद
(D) कोई नहीं
Ans – (C)
Q.49. मीरा लहरी की लेखिका कौन है ?
(A) पुष्पादीक्षित
(B) तिरुमलाम्बा
(C) गंगादेवी
(D) पं० क्षमाराव
Ans – (D)
Q.50. “संस्कृतसाहित्ये लेखिका:’ पाठ में किसके महत्व का वर्णन किया गया है ?
(A) पुरुष
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) औरत
Ans – (D)
Q.51. आधुनिक संस्कृत साहित्यलेखिका में कौन प्रसिद्ध है ?
(A) क्षमाराव
(B) उर्मीला देवी
(C) शांति देवी
(D) गंगा देवी
Ans – (A)
Q.52. शंकर-चरित्रम् की रचना किसने की ?
(A) पुष्पादीक्षित
(B) तिरुमलाम्बा
(C) गंगादेवी
(D) पं० क्षमाराव
Ans – (D)
Q.53. लौकिक संस्कृत साहित्य में चालीस कवयित्रियों में प्रथम कल्पा कौन थी ?
(A) सरस्वती
(B) विजयांका
(C) गार्गी
(D) मैत्रेयी
Ans – (B)
Q.54. ऋग्वेद में कितनी महिलाओं का वर्णन है ?
(A) 24
(B) 20
(C) 18
(D) 16
Ans – (A)
संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 | संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10
Chapter – 6 – भारतीयसंस्कारा
Q.55. पुंसवन् किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A) जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) विवाह
(D) शिक्षा
Ans – (A)
Q.56. अंत्येष्ठि संस्कार कब होता है ?
(A) जन्म पूर्व
(B) पाणिग्रहण
(C) मरने के उपरांत
(D) जीवन
Ans – (C)
Q.57. अक्षर आरंभ करना किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A). जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) विवाह
(D) शिक्षा
Ans – (D)
Q.58. सप्तपदी किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A) जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) विवाह
(D) शिक्षा
Ans – (C)
Q.59. गुरु के घर से अलग होकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश करना किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A) जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) विवाह
(D) शिक्षा
Ans – (C)
Q.60. सिन्दुर दान किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A) जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) विवाह
(D) शिक्षा
Ans – (C)
Q.61. कौन शब्द सीमित रूप में व्यंग्य रूप में व्यवहार होता है ?
(A) विकारी
(B) अविकारी
(C) संस्कार
(D) ज्ञान शब्द
Ans – (C)
Q.62. गर्भ धारण करना किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A) जन्म पूर्व
(B) गृहस्थ
(C) विवाह
(D) शिक्षा
Ans – (A)
Q.63. जन्म से पहले कितने संस्कार हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 10
Ans – (B)
Q.64. गृहस्थ के कितने संस्कार हैं ?
(A) 1
(B) 3
(C) 5
(D) 7
Ans – (A)
Q.65. ‘भारतीय संस्कार’ कितने हैं ?
(A) 24
(B) 20
(C) 18
(D) 16
Ans – (D)
Q.66. सीमन्तोन्नयन संस्कार किस संस्कार में गिना जाता है ?
(A) शिक्षा संस्कार में
(B) मृत्यु के बाद के संस्कार में
(C) जन्मपूर्व संस्कार में
(D) विवाह संस्कार में
Ans – (C)
Q.67. शिक्षा संबंधी कितने संस्कार हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 7
Ans – (C)
Q.68. बचपन में कितने संस्कार हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Ans -(D)
Q.69 .संस्कारों का मौलिक अर्थ क्या है ?
(A) समारोह का आयोजन
(B) लोगों का सम्मिलन
(C) दोष दूर होते हैं तथा गुणों का निर्माण होता है
(D) दान-धर्म होता है
Ans – (C)
संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 | संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10
Chapter – 7 – नीतिश्लोका
Q.70. धर्म की रक्षा किससे होती है ?
(A) सत्य
(B) अभ्यास
(C) उबटन
(D) आचरण
Ans – (A)
Q.71. रूंप की रक्षा किससे होती है ?
(A) सत्य
(B) अभ्यास
(C) उबटन
(D) आचरण
Ans – (C)
Q.72. खानदान की रक्षा किससे होती है ?
(A) सत्य
(B) अभ्यास
(C) उबटन
(D) आचरण
Ans – (D)
Q.73. घर की लक्ष्मी कौन होती है ?
(A) पुरुष
(B) स्त्री
(C) बालक
(D) कोई नहीं
Ans – (B)
Q.74. अपयश को कौन नष्ट करता है ?
(A) नम्रता
(B) पराक्रम
(C) क्षमा
(D) सद्व्यवहार
Ans – (A)
Q.75. ‘नीतिश्लोक’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) महात्मा विदुर.
(B) महात्मा वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास
Ans – (A)
Q.76. विदुर नीति से संकलित पाठ का नाम क्या है ?
(A) नीतिश्लोक
(B) भारत महिमा
(C) मंगलम
(D) मंदाकिनी वर्णन
Ans – (A)
Q.77. प्रश्नोत्तर रूप में कौन ग्रंथ हैं ।
(A) मनुस्मृति
(B) मेघदूत
(C) रामायण
(D) विदुर नी
Ans – (D)
Q.78. किसके प्रश्न का उत्तर विदुर देते हैं ?
(A) दुशासून
(B) कृष्ण
(C) अर्जुन
(D) धृतराष्ट्र
Ans – (D)
Q.79. नेरक के कितने द्वार हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Ans – (C)
Q.80. क्षमा किसकी हत्या करता है ?
(A) धर्म
(B) अर्थ
(C) काम
(D) क्रोध
Ans – (D)
Q.81. कॉन सर्वश्रेष्ठ धन है ?
(A) धर्म
(B) अर्थ
(C) काम
(D) क्रोध
Ans – (A)
Q.82. किससे सुख की प्राप्ति होती है ?
(A) धर्म
(B) अहिंसा
(C) काम
(D) क्रोध
Ans – (D)
Q.83. कौन ऐसा धन है जिससे संतुष्टिं मिलती है ?
(A) धर्म
(B) अर्थ
(C) विद्या
(D) क्रोध
Ans – (C)
Q.84. किससे विद्या की रक्षा होती है ?
(A) सूत्य
(B) अभ्यास
(C) उबटन
(D) आचरण
Ans – (B)
Q.85. गरीबी को कौन समाप्त करता है ?
(A) नम्रता
(B) उद्योग
(C) क्षमा
(D) सद्व्यवहार
Ans – (B)
संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 | संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 | संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 | संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 |
Chapter – 8 – कर्मवीरकथा
Q.86. लक्ष्मी किस प्रकार के व्यक्ति के पास आती है ?
(A) बलवान के पास
(B) ज्ञानवान के पास
(C) धूर्त के पास
(D) उद्योगी के पास
Ans – (D)
Q.87. कर्मवीर रामप्रवेश ने किस परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया ?
(A) मैट्रिक
(B) स्नातक
(C) केन्द्रीय लोक सेवा
(D) राज लोक सेवा
Ans – (C)
Q.88. किसकी ख्याति सभी जगह गूंजने लगा ?
(A) रामप्रवेश राम
(B) रामनरेश राम
(C) रामअवधेश राम
(D) दुखीत राम
Ans – (A)
Q.89. परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है ?
(A) सरस्वती
(B) लक्ष्मी
(C) दुर्गा
(D) गणेश
Ans – (B)
Q.90. दलित पुरुष का नाम क्या था ?
(A) रामप्रवेश राम
(B) रामनरेश राम
(C) रामअवधेश राम
(D) दुखीत राम
Ans – (A)
Q.91. ‘कर्मवीरकथा’ समाज के किस वर्ग की कथा है ?
(A) धनी
(B) दलित
(C) कुलीन
(D) अल्पसंख्यक
Ans – (B)
Q.92. स्नातक परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर किसकी ख्याति बढ़ी ? .
(A) शिक्षक की
(B) महाविद्यालय की
(C) रामप्रवेश राम की
(D) रामप्रवेश पिता की
Ans – (C)
Q.93. ‘कर्मवीर कहाँ का रहनेवाला था ?
(A) भीखन टोला
(B) जीवन टोला
(C) रामा टोला
(D) रोहण टोला
Ans – (A)
Q.94. शिक्षक ने किसे पढ़ाना आरम्भ किया ?
(A) बालक को
(B) बालिका को
(C) महिला को
(D) रामप्रवेश राम को
Ans – (D)
Q.95. कर्मवीर रामप्रवेश राम ने कहाँ उन्नत स्थान पाया ?
(A) घर में
(B) केन्द्रीय लोक सेवा परीक्षा में
(C) गाँव में
(D) स्कूल में
Ans – (B)
Q.96. किसके अर्थाभाव में भी रामप्रवेश ने महाविद्यालय में प्रवेश पाया ?
(A) माता के
(B) पिता के
(C) स्वयं के
(D) शिक्षक के
Ans – (B)
Q.97. भीखन टोला किस प्रांत में है ?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) राजस्थान
Ans – (A)
Q.98. भीखन टोला देखने कौन आये ?
(A) शिक्षक
(B) राजनेता
(C) छात्र
(D) धार्मिक नेता
Ans – (A)
Q.99. स्नातक पराक्षा में रामप्रवेश ने विद्यालय में कौन सा स्थान प्राप्त किया ?
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) प्रथम
(D) कोई नहीं
Ans – (C)
Q.100. कर्मवीर ने कौन-सा पद प्राप्त किया ?
(A) लिपिक
(B) लघु पद
(C) कर्मचारी पद
(D) महतम पद
Ans – (D)
संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 | संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 | संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 | संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 |
Chapter – 9 – स्वामी दयानन्द
Q.101. आर्य समाज की स्थापना किस नगर में हुई ?
(A) बंगलोर
(B) मद्रास
(C) मुम्बई
(D) पटना
Ans – (C)
Q.102. स्वामी दयानन्द का जन्म किस ग्राम में हुआ था ?
(A) झंकारा
(B) टंकारा
(C) लंकारा
(D) अंकारा
Ans – (B)
Q.103. आर्य समाज की स्थापना कब हुई ?
(A) 1985
(B) 1875
(C) 1705
(D) 1930
Ans – (B)
Q.104. मूल शंकर किनका नाम था ?
(A) स्वामी दयानन्द
(B). राधामोहन ओझा
(C) पंडित रामस्वरूप शुक्ल
(D) गणेश ओझा
Ans – (A)
Q.105. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे ?
(A) स्वामी विवेकानन्द्र
(B) स्वामी सरस्वत्यानन्द
(C) स्वामी रामतीर्थ
(D) स्वामी दयानन्द
Ans – (D)
Q.106. हिन्दू समाज को छोड़कर किसने धर्मान्तरण अपनाया ?
(A) निर्धन
(B) दलित
(C) अल्पसंख्यक
(D) असहाय
Ans – (B)
Q.107. स्वामी दयानन्द का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1985
(B) 1885,
(C) 1824
(D) 1930
Ans – (C)
Q.108. स्वामी दयानन्द के माता-पिता किसके उपासक थे ?
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) गणेश
(D) इन्द्र
Ans – (A)
Q.109. स्वामी दयानन्द का निधन कब हुआ था ?
(A) 1875
(B) 1883
(C) 1945
(D) 1983
Ansb- (B)
Q.110. ‘स्वामी दयानन्द” कौन थे ?
(A) आर्य समाज संस्थापक
(B) समग्र विकास संस्थान संस्थापक
(C) ब्रहा समाज संस्थापक
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Ans – (A)
Q.111. समाज सुधारक कौन थे ?
(A) स्वामी दयानन्द
(B) राधामोहन ओझा
(C) पंडित रामस्वरूप शुक्ल
(D) गणेश ओझा
Ans – (A)
Q.112. स्वामी दयानन्द का जन्म किस प्रांत में हुआ था ?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
Ans – (A)
Q.113. सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?
(A) स्वामी दयानन्द
(B) राधामोहन ओझा
(C) पंडित रामस्वरूप शुक्ल
(D) गणेश ओझा
Ans – (A)
Q.114. किसके कहने पर स्वामी दयानंद ने वैदिक ग्रंथ का प्रचार किया ?
(A) गिरिजानन्द
(B) अमृतानन्द
(C) बिरिजानन्द
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
Ans – (C)
Q.115. निम्न में कौन मूर्ति पूजा के विरोधी थे ?
(A) स्वामी दयानन्द
(B) राधामोहन ओझा
(C) पंडित रामस्वरूप शुक्ल
(D) गणेश ओझा
Ans – (A)
संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 | संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 |
Chapter – 10 – मन्दाकिनीवर्णनम्
Q.116. मंदाकिनी नदी किस पर्वत के निकट प्रवाहित होती है ?
(A) चित्रकूट
(B) हिमालय
(C) मंडार
(D) पारसनाथ
Ans – (A)
Q.117. सीता रामचन्द्र की थी ?
(A) माता
(B) पुत्री
(C) बहन
(D) पत्नी
Ans – (D)
Q.118. मंदाकिनी नदी कहाँ है ?
(A) अयोध्या
(B) चित्रकूट
(C) काशी
(D) वृन्दावन
Ans – (B)
Q.119. मंदाकिनी का वर्णन रामायण के किस कांड में है ?
(A) बालकाण्ड
(B) अयोध्या काण्ड
(C) सुंदरकांड
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B)
Q.120. मंदाकिनी वर्णन पाठ में किस नदी का वर्णन है ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) मंदाकिनी
(D) गंडक
Ans – (C)
Q.121. मन्दाकिनी नदी में कौन स्नान करते हैं ?
(A) मृगा
(B) पक्षी
(C) नर
(D) ऋषि
Ans – (D)
Q.122. ‘मंदाकिनीवर्णन’ पाठ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास
Ans – (B)
Q.123. ‘रामायण’ पाठ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) सुरदास
(B) वाल्मीकि
(C) वेदव्यास
(D) कालिदास
Ans – (B)
Q.124. अयोध्याकांड किस ग्रंथ का भाग है ?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) रघुवंश
(D) भागवतगीता
Ans – (A)
Q.125. ‘रघुवंश’ काव्य की रचना किसने की है ?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास
Ans – (D)
संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 | संस्कृत मॉडल पेपर 2022 कक्षा 10 |