Indian Railways Upcoming Vacancy 2023 Check Here| इंडियन रेलवे अपकमिंग वेकेंसी देखें यहाँ से
Indian Railways Upcoming Vacancy 2023 Check Here
इंडियन रेलवे में आने वाली है वैकेंसी का महाकुंभ इंडियन रेलवे में कितना वैकेंसी आएगी कौन-कौन से पोस्टों के लिए वैकेंसी आएगी इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए जॉन वाइज सीट की संख्या कितना रहने वाला है इसका सिलेबस क्या रहेगा कितना रुपया लगेगा इस फॉर्म को भरने में न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा क्या है आवेदन करने में कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे यह सारी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है आप ध्यानपूर्वक पढ़े और सारे जानकारी को प्राप्त करें|
इंडियन रेलवे के सभी विभागों में आने वाली है वैकेंसी आगे चुनाव प्रक्रिया को देखते हुए भारत सरकार रेलवे विभाग में 2 लाख पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूर्ण करवाएगी जिसमें ग्रुप ए ग्रुप बी ग्रुप सी एवं ग्रुप डी के पदों पर बहाली निकल जाएगी सभी ग्रुपों में अलग-अलग योग्यता रखा जाएगा जिसमें बहुत सारे ऐसे भी पोस्ट हैं जिसके लिए आईटीआई अनिवार्य कर दिया गया है जैसा कि आप लोग जानते हैं 2019 के बाद रेलवे विभाग में कोई भी वैकेंसी नहीं निकल गई है जिससे बहुत सारे विभागों में करीब दो से तीन लाख पद खाली पड़े हुए हैं जिसमें करीब 2 लाख पद भरे जाएंगें|
इस आर्टिकल में एलपी और टेक्नीशियन के लिए योग्यता और सिलेबस दिया गया है आप देख सकते हैं अधिक से अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजीट करें
एएलपी, टेक्नीशियन के लिए योग्यता:
एएलपी के लिए मैट्रिक पास साथ में आईटीआई डिग्री अनिवार्य है आईटीआई डिग्री दो वर्ष का होनी चाहिए जिसमें SCVT/NCVT दोनों में से कोई एक होनी चाहिए वहीं अगर डीजल मैकेनिक की बात कही जाए तो 1 वर्ष का भी ट्रेड मान है एएलपी के लिए इंटर पास साइंस से साथ में आईटीआई डिग्री पॉलिटेक्निक डिप्लोमा ,बीटेक डिग्री धारी भी इसके लिए योग्य हैं| वहीं अगर टेक्नीशियन की बात कही जाए तो टेक्निक पद के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर पास साइंस होनी चाहिए जिसमें फिजिक्स केमेस्ट्री मैथ होना अनिवार्य है अगर यह डिग्री आपके पास है तो आप टेक्नीशियन पद के लिए योग्य हैं ग्रुप ए के पदों के लिए योग्यता कोई भी संकाय से स्नातक पास होनी चाहिए स्टेशन मास्टर गुड्स गार्ड यह सारे पदों के लिए स्नातक पास होना अति आवश्यक है क्योंकि न्यूनतम योग्यता स्नातक ही है टीसीसी के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर पास होनी चाहिए अगर आपके पास यह सारे डिग्रियां उपलब्ध है तो आप इन पदों के लिए योग्य हैं
CBT ALP And Technician
ALP Exam iv stage में होता है
- Stage I
- Stage II
- Stage III
- Stage IV
Stage I में 75 प्रश्न रहते हैं समय 60 मिनट दिया जाता जिसमें सामान्य गणित से 20 नंबर का प्रश्न रहता है रिजनिंग से 25 सामान्य ज्ञान से 20 तथा करंट अफेयर्स से 10 प्रश्न रहता है इसमें पास होने के लिए 35% मार्क लाना अनिवार्य है इसे काम आने पर असफल घोषित कर दिए जाते हैं|
Stage II
Stage II में दो तरह का ग्रुप होता है ग्रुप ए और ग्रुप बी ग्रुप ए में प्रश्नों की संख्या एक सौ रहती है और समय 90 मिनट रहता है तथा ग्रुप बी में 75 प्रश्न रहते हैं और समय 60 मिनट दिया जाता है|
Stage III
साइको टेस्ट होता है|
Stage IV
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है|
जब यह सारे प्रक्रिया आप सफल हो जाते हैं तब आपका मेडिकल टेस्ट लिया जाता है इसमें शारीरिक से संबंधित सभी प्रकार का किया जाता है टेक्नीशियन पद के लिए साइको टेस्ट की आवश्यकता नहीं है| ALP और टेक्नीशियन पद के लिए आंखों का 6/6 या 6/9 होना चाहिए कलर ब्लाइंडनेस नहीं होना चाहिए क्योंकि रेलवे में कलर ब्लाइंडनेस के ऊपर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है मेडिकल टेस्ट में इसलिए आप लोग पहले ही कलर ब्लाइंडनेस चेक करवा ले ताकि आगे कोई दिक्कत ना हो
Age:
एएलपी और टेक्नीशियन पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु जनरल कैटेगरी के लिए 28 वर्ष पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा के लिए आयु में 3 वर्ष का छूट दी जाती है SC/ ST अभ्यार्थी के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाती है
Syllabus:
CBT II में group A में एक सौ प्रश्न में से 25 गणित 25 रिजनिंग 25 सामान्य विज्ञान तथा 25 में से 10 से लेकर 15 तक करेंट अफेयर्स तथा 10 सामान्य ज्ञान यह सभी प्रश्न पूछे जाते हैं और अधिक से अधिक सिलेबस ऑफिशल वेबसाइट जाकर संपर्क करें| वही ग्रुप डी की बात की जाए तो उसमें प्रश्नों की संख्या 75 होती है जिसमें 60 मिनट का समय दिया जाता है जो अभ्यर्थी आईटीआई जो भी ट्रेड से किए हो वह उस ट्रेड से संबंधित परीक्षा दे सकते हैं अगर कोई भी अभ्यर्थी अगर आईटीआई नहीं किए हो और वह एलपी में तो नहीं जा सकता है पर टेक्नीशियन पद के लिए एलिजिबल है अगर कोई भी अभ्यर्थी को ट्रेड में रुचि नहीं है वह चाहता है कि हम गणित फिर इत्यादि सब्जेक्ट रखकर ग्रुप बी का एग्जाम दे सकता है नए नियम के अनुसार ग्रुप बी में दिया गया कोई भी सब्जेक्ट रख सकते हैं जरूरी नहीं है कि जो ट्रेड से आप आईटीआई किए हैं उसी ट्रेड को रखना जरूरी नहीं है| गणित विषय में सभी एक्सरसाइज को बारीकी से पढ़ ले रिजनिंग का भी प्रत्येक एक्सरसाइज को ध्यान से पढ़ें इसके बाद आप साइंस विषय पर ध्यान दें अधिक से अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर संपर्क करें|निगेटिव मार्क एलपी और टेक्नीशियन दोनों में नेगेटिव मार्क सामान्य है अगर आप तीन गलती करते हैं तो सही में से एक नंबर काट ली जाएगी जिसको हम 1/3 कहते हैं अधिक से अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर संपर्क करें हमारे द्वारा लिंक दिया गया है
Some Important Link:
Official website | Click Here |
Home page | Click Here |
Notifications | Click Here |
Latest update | Click Here |
Telegram Link | Click Here |
Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा।
धन्यवाद
Job